चुप चाप चोरी करते है यह सोचकर कि किसी ने नहीं देखा है हम किसी की हत्या करते है यह सोचकर किसी नहीं देखा है ,हम झूठ बोलते है, हम चुप चाप रिश्वत लेते है , हम बंद कमरे में किसी का बुरा सोचते है, हम किसी के प्रति बुरी नज़र रखते है, हम किसी से ईर्षा बहुत करते है, हम भगवान के मंदिर से चोरी करते है या हम भगवान् को गाली देते है.या आप बंद कमरे में किसी का भला सोचते है ,आत्मा से दिल से किसी की सहायता करते है, या आप किसी गरीब की धन से मदद करते है,या आप किसी की जान बचाते है, या आप किसी को ज्ञान बांटते है,या आप आत्मा से मन से शरीर से समाज का कल्याण करते है. तो क्या ये सभी अशुभ कर्म व शुभ कर्म कही पर संचित होते है?
अज्ञानी तो यही सोचता है कि मुझे किसी ने बुरा करते नहीं देखा है । इसलिए मैं निर्दोष हूँ.और ज्ञानी सोचेगा कि सब भगवान के यहाँ पर संचित है । भगवान् सब देखता है. आखिर भगवान सब कुछ कैसे देखता है ? आप इसको एक वैज्ञानिक उदाहरण के माध्यम से जान सकते है । विज्ञानं के इस कंप्यूटर युग में , मोबाइल और वेबसाइट के युग में आपकी एक एक बात रिकॉर्ड हो जाती है । चाहे आपने कोई sms किया हो या कोई कॉल की हो या आपने कोई भी साईट खोली हो उसका समय सहित विवरण उस कम्पनी के सर्वर में संचित हो जाता है । आप जब चाहे उसको देख सकते है।
इसी प्रकार भगवान् का बहुत बड़ा सर्वर है जिसमे सभी लोको की आत्मायों का विवरण संचित रहता है । . उसको हम बोलते है गॉड.कॉम.. भगवान की इस वेबसाइट में सभी लोगो के शुभ या असुभ कर्म संचित रहते है । और ये सब तो बंद कमरे मे बुरा या भला कर्म सोचने मात्र से ही संचित हो जाते है । इसलिए कहते कि दीवारों के भी कान होते है । ये बुरे या भले कर्म भगवान् के सर्वर में उसी प्रकार संचित हो जाते है जिस प्रकार मोबाइल सेट से missed call ,recieved call out call संचित हो जाती है ।
इन शुभ या अशुभ कर्मो को मृत्यु के बाद भगवान् का कंप्यूटर सर्वर आपकी आत्मा के सामने सब कुछ खोलकर रख देता है । कि आपने अपनी जिंदगी में कितना बुरा किया है या कितना भला किया है । उस समय आप झूठ नहीं बोल सकते है। क्योकि आपका पूरा रिकॉर्ड भगवान के पास होता है । इसीलिए किसी ने कहा कि दीवारो के भी कान होते है । यही है हमारे जीवन के शुभ या असुभ कर्मो का वैदिक और वैज्ञानिक रह्श्य । इसलिए बंद कमरे मे भी हमेशा किसी के लिए भी अच्छा ही सोचना चाहिए ।
पं. यतेन्द्र शर्मा ( ज्योतिषविद् एवं वास्तु विशेषज्ञ )
ए1 श्री बालाजी हनुमान मंदिर रमा विहार नियर रोहिणी सैक्टर 22 कंझावला रोड दिल्ली 110081
वेबसाइट: www.balajimandirramavihar.org
फेसबुक : https://m.facebook.com/shribalajihanumanmandirramavihardelhi