क्या अच्छे गुरु के सानिध्य में रहने से कमजोर ग्रहों की कुंडली वाले लोगों के ग्रहों में बदलाब आता है ? और क्या कष्ट दूर होते हैं ? क्या है वैज्ञानिक रहस्य ?

मनुष्य का मन हमेशा विचारशील रहता है । मन हमेशा अपनी खुशी के लिए सुख को दूँढ़ता रहता है ।
इसी खोज मे मनुष्य गुरु की तलाश करता है । अगर अच्छे आचरण और अच्छे ग्रहो की कुंडली वाला गुरु मिल जाये तो मन को शांति और समाधान दोनों मिल जाते है । अब प्रश्न उठता है कि ज्ञानी गुरु के सानिध्य से कमजोर ग्रहो के मनुष्य को कैसे लाभ मिलता है । इसका ज्योतिषीय आधार क्या है ?

ज्योतिष मे 6 प्रकार के बल होते है । जिसमे 3 बल हमे किसी भी अच्छे गुरु से मिल सकते है । इसका मतलब यह हुआ अगर हमे भाग्य से ज्ञानी और गुणी गुरु मिल जाये तो ज़िंदगी मे 50% सुधार किया जा सकता है । चेष्टा बल , युति बल और दृष्टि बल हम प्राप्त कर सकते है । इसलिए दार्शनिको ने कहा कि अच्छे दोस्त या अच्छे गुरु की संगति से जीवन सफल हो जाता है ।

अब इसको एक वैज्ञानिक उदाहरण से समझने की कोशिश करते है । मेडिकल विज्ञान कहता है कि अगर ताकतवर मनुष्य की हथेली के साथ कमजोर मनुष्य की हथेली रगडी जाये तो ताकतवर मनुष्य की ऊर्जा कमजोर मनुष्य मे परिवर्तित हो जाती है । ऐसे ही अगर आप ऊर्जा और ज्ञान के भंडार से युक्त गुरु के पास रहते हो तो दोनों का परिवर्तन कमजोर कुंडली मे हो जाता है । ऐसे ही जैसे एक रेडियो स्टेशन से रेडियो तरंगो को विकरित किया जाता है और छोटे छोटे रेडियो उन्ही तरंगो से संचालित हो जाते है । बड़े नेट सर्वर से छोटे छोटे सर्वर संचालित होते है । यह एक विज्ञान का नियम है ।

इसी प्रकार अच्छे ज्ञानी गुरु के पास ऊर्जा और ज्ञान का भंडार होता है । उसका सर्वर बहुत बड़ा होता है । अगर आपके पास कमजोर ग्रह है और अच्छे गुरु के सानिध्य मे रहते हो तो आपके कष्ट भी दूर होंगे तथा आपको लाभ भी मिलगा । लेकिन ज्ञानी गुरु की भी अपनी एक आचार संहिता होती है । उसको भी अपनी ऊर्जा और ज्ञान का सदुपयोग समाज कल्याण के लिए ही करना चाहिए । न कि समाज का दोहन करने के लिए । अगर ऐसा गुरु समाज का दोहन करता है तो उसको भी नरक लोक मे जाना ही पड़ेगा क्योकि उसका चित भी गलत कर्म के कारण पाप से भर जाएगा ।

पं. यतेन्द्र शर्मा ( ज्योतिषविद् एवं सनातन दार्शनिक )
वेबसाइट : www.balajimandirramavihar.org

फेसबुक : https://m.facebook.com/ shribalajihanumanmandirramavihardelhi

ए1 श्री बालाजी हनुमान मंदिर रामा विहार नियर रोहिणी सैक्टर 22 दिल्ली 110081