अब हिन्दू अपना कोई भी त्यौहार किसी से पूछ कर मनाएंगे क्या ? अब क्या इनको इतना भी अधिकार नहीं है कि वो अपना कोई भी त्योहार अपनी स्वतंत्रता के साथ मना सके ? होली के दिन रंगो से मत खेलो जल दूषित हो जाएगा , दिवाली पर आतिशबाजी मत करो वायु प्रदुषण होगा । जो लोग और मीडिया इन चीजो को रोकने का प्रयास कर रहे हैं वो सभी तब कहाँ चले जाते हैं जब किसी नेता के जीतने पर , क्रिकेटर्स की जीत की ख़ुशी पर आतिशबाजी और तो और ईद आने पर बकरा काटने और क्रिसमस वाले दिन शराब पीने पर ये कुछ भी नहीं बोलते तब तो इनको सब कुछ अच्छा लगता है सिवाय हिन्दुओ के त्यौहार मनाने के । मेरे मित्रों अब नहीं जागे तो कभी नही जाग पाओगे । हम अपने ही त्यौहार की खुशियाँ नहीं मनाएंगे तो क्या मनाएंगे ? इसलिए खूब खुशियाँ मनाओ और खूब त्यौहार मनाओ । अपने धर्म के प्रति जागरूक हो जाओ अब सोने का नहीं अपने धर्म के प्रति जागरूक होने का समय आ गया है ।
पं. यतेन्द्र शर्मा ( ज्योतिषविद् एवं वास्तु विशेषज्ञ )
श्री बालाजी हनुमान मंदिर रामा विहार नियर रोहिणी सेक्टर 22 दिल्ली 110081
वेबसाइट : www.balajimandirramavihar.org
फेसबुक : https://m.facebook.com/shribalajihanumanmandirramavihardelhi