अच्छे गुरु की पहचान करना तो ऐसा मानो ! जैसे एक पानी के तालाब मे सुई को खोजना होता है । जैसे गुरु को अच्छे शिष्य की तलाश होती है वैसे ही शिष्य को भी गुरु को परखना चाहिए । गुरु से निम्न प्रश्न पुछे जा सकते है जैसे :
1- गुरु जी आपके पास जो ज्ञान है इसको फैलाने मे आपकी झुठ का क्या योगदान है
2- आपके इस ज्ञान पर पाखंड और झूठ की कितनी मोती पर्त चढ़ी हुई है ?
3- आप इस ज्ञान का अपनी ज़िंदगी मे कितना उपयोग करते है ?
4- आप दिन भर मे लोगो से कितना झूठ बोलते है ?
5- आपकी ज़िंदगी मे धन का कितना महत्व है ?
6- आपका जीवन का उद्देश्य क्या है ? भगवान को प्राप्त करना या अपना साम्राज्य स्थापित करना ।
अगर कोई भी गुरु इस प्रश्नो मे सिर्फ एक प्रश्न का सही उत्तर दे दे तो उसको गुरु बना लेना चाहिए । तथा जो गुरु सिर्फ आज के युग मे 30% सच बोलने की क्षमता रखता हो तथा 70% झूठ बोलने वाला हो तो वो महान गुरु होने के लायक है । आपको इस कलयुग मे उस आदमी को भी गुरु बना लेना चाहिए ।
पं यतेन्द्र शर्मा ( सनातन दार्शनिक एवं धार्मिक चिंतक )
वेबसाइट : www.balajimandirramavihar.org
फेसबुक : https://m.facebook.com/shribalajihanumanmandirramavihardelhi
ए1 श्री बालाजी हनुमान मंदिर रामा विहार नियर रोहिणी सेक्टर 22 दिल्ली 81