हीरा रत्न

heera-balaji-mandirहीरा रत्न ज्योतिष अनुसार बेदाग, स्वच्छ और शुक्र की पीड़ा शांत करता है। मान्यता है कि जो हीरा सभी गुणों से संपन्न हो और जल में डालने पर तैरता है वह सभी रत्नों में सर्वश्रेष्ठ होता है।

हीरे के बारें में रोचक तथ्य (Facts of Diamond)

  • हीरे के बारे में कहा जाता है कि हीरा जितना अधिक भारी होगा उतना ही वो लाभकारी भी होगा।
  • हीरा बेहद मूल्यवान होता है लेकिन एक छोटे से दोष के कारण भी हीरे की कीमत में जमीन-आसमान का अंतर आ सकता है।

राशि रत्न (Diamond for Rashi)
वृषभ तथा तुला राशि के जातकों के लिए हीरा धारण करना अच्छा माना जाता है।

हीरे के फायदे (Benefits of Diamond)

  • जो जातक व्यापार, फिल्म उद्योग तथा कला क्षेत्र में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो वे हीरा धारण कर सकते हैं।
  • संबंधों में मधुरता के लिए विशेषकर प्रेम संबंधों को हीरा बढ़ाता है।
  • शिक्षा संबंधित परेशानी या विवाह में आती रुकावट हो तो हीरा का धारण करना लाभकारी साबित हो सकता है।

स्वास्थ्य संबंधी लाभ (Health Benefits of Diamond)

  • हीरा धारण करने से आयु में वृद्धि होती है।
  • मधुमेह तथा नेत्र रोगों से निजात दिलाता है।
  • विशेष: कई ज्योतिषी मानते हैं कि संतान विशेषकर पुत्र चाहने वाले स्त्रियों को हीरा नहीं पहनना चाहिए। यह पुत्र संतान-प्राप्ति में बाधक हो सकता है।

कैसे करें हीरा धारण (How to Wear Diamond)
हीरा धारण करने के लिए आप पण्डित यतेन्द्र शर्मा से समय लेकर सम्पर्क कर सकते हैं |

हीरे के अन्य उपरत्न (Substitutes of Diamond or Heera)
हीरा एक बेहद महंगा रत्न माना जाता है। अगर जातक हीरा ना खरीद पाए तो इसके स्थान पर जरकन, फिरोजा, ओपल या कुरंगी जैसे रत्न भी धारण कर सकता है। यह सभी उपरत्न भी हीरे के समान ही फल देते हैं।

‘ॐ शुं शुक्राय नमः‘

 

अन्य राशि रत्न के बारे में जानने के लिये क्लिक करें